Loading...

Hindi Day Celebration

हिंदी दिवस समारोह रिपोर्ट

दिनांक 14 सितम्बर 2025 को अंजुमन-ए-इस्लाम सैफ़ तय्यबजी गर्ल्स हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में हिंदी दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दुआ से हुई, जिसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन कमर मैडम ने बड़े ही सुसंयोजित ढंग से किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमीना काज़ी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदी केवल राजभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की आत्मा है। हमें इसे गर्व और सम्मान के साथ अपनाना चाहिए।

इसके बाद विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भाषण, नाटक, शायरी, कविता-पाठ और चुटकुले शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को रोचक और जीवंत बना दिया।

इस अवसर पर हिंदी विभाग की सभी अध्यापिकाएँ –  फरजाना मैडम, कमर मैडम,सना मैडम, शबनम मैडम, , शिल्पा मैडम, स्नेहल मैडम और अफरोजा मैडम,प्रणिता मैडम,  – विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

 

कार्यक्रम के अंत में फरजाना मैडम ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी को हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

 

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

– रिपोर्ट लेखक